देश की राजधानी नई दिल्ली साल के पहले दिन से ठंड के हर दिन नए रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है। शुक्रवार सुबह पारा लुढ़कर 2.7 डिग्री पर पहुंच गया जो गुरुवार को 43 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 4.8 डिग्री तक जा लुढ़का था। जनवरी में यह पारा पांच साल में सबसे न्यूनतम है।
दिल्ली में इस सीजन का यह न्यूनतम तापमान है।
मौसम विभाग ने कुछ दिन पहले यह भविष्यवाणी की थी कि पारा रविवार को 2 डिग्री तक पहुंच सकता है। ठंड के जो तेवर फिलहाल दिख रहे हैं उससे निजात मिलने के आसार बिल्कुल नहीं दिखते। ठंड के साथ कोहरे की मार भी जारी है। कोहरे का असर ट्रेनों की आवाजाही पर भी पड़ा है। कोहरे की वजह से विमानों की आवाजाही पर भी असर हुआ है।
दूसर तरफ उत्तर प्रदेश में ठंड की चपेट में आकर नौ और लोगों की मौत हो गयी जिससे इस मौसम में ठंड से मरने वालों की संख्या 116 तक पहुंच गयी है ।