ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार में नियुक्त होंगे 32 हजार माध्यमिक शिक्षक


बिहार में पांच हजार माध्यमिक विद्यालयों की स्थापना होगी। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत स्थापित इन विद्यालयों में 32 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। वित्ता विभाग व योजना विभाग से प्रत्येक पंचायत में कम से कम एक माध्यमिक विद्यालय खोलने पर मंजूरी मिल गई है। इस प्रकार नये बजट में माध्यमिक विद्यालयों की स्थापना और शिक्षकों की नियुक्ति का प्रावधान किया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के मुताबिक अगले पांच वर्ष में राज्य में 32 हजार माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। प्रत्येक पंचायत में एक-एक माध्यमिक विद्यालयों की स्थापना और उसमें शिक्षकों की नियुक्त हेतु नये बजट में विशेष प्रावधान किया जा रहा है। प्रत्येक साल छह हजार शिक्षकों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति की अनिवार्यता को लागू किया गया है। इससे भविष्य में माध्यमिक शिक्षकों की कमी को पूरा करने में मदद मिलेगी।
निदेशक ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के उप सचिव डा. एबी शर्मा को पत्र लिखा है कि राज्य सरकार द्वारा अगले पांच वर्षो में 92 हजार इंटर शिक्षकों की नियुक्ति संबंधी पदों का सृजन की कार्रवाई पूरी कर ली गई है। अगले साल से इंटर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इससे पहले मार्च में नियुक्ति संबंधी शिड्यूल को जारी किया जाएगा।