ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

10 जनवरी तक प्राइमरी से लेकर प्लस-टू तक सभी स्कूल बंद

बिहार सरकार ने भीषण सर्दी को देखते हुए प्राइमरी से लेकर प्लस-टू तक के सभी सरकारी एवं गैरसरकारी विद्यालयों को आगामी 10 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। इससे पहले 9 जनवरी तक ही पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के
विद्यालयों को बंद करने का आदेश निर्गत किया गया था।
शिक्षा मंत्री पीके शाही ने सोमवार को बताया कि राज्य में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। इसी के मद्देनजर प्राइमरी से लेकर प्लस-टू तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश सभी जिलाधिकारियों एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी किया गया है। इस आदेश से छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि 10 जनवरी को विभागीय स्तर पर मौसम की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद उसी के अनुरूप आगे का निर्णय लिया जाएगा।