
मदन अहल्या महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अर्चना साह ने गुरुवार को कालेज परिसर में एनएसएस की छात्राओं एवं कालेज कर्मियों से कही | मौका था एनएसएस की छात्राओं द्वारा कालेज परिसर में वृक्षारोपण का |
जहां डा0 मनीषा लाहीड़ी, डा0 प्रेमशिला शरण, डा0 विरेन्द्र कुमार झा, डा0 छेदी साह, प्रो0 अशोक कुमार, डा0 मंजु श्री झा, दयानंद यादव एवं प्रशाखा पदाधिकारी विंदेश्वरी सिंह इत्यादि की मौजूदगी थी | इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में निलियम ,जुही, अंकिता, रेखा, डेजी, आराधना, पूजा, जुली, सीमा, सुहानी, एकता, रिमपा एवं रोशनी इत्यादि छात्राओं ने भाग लिया | मौके पर छात्राओं द्वारा पर्यावरण सुरक्षा पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए गए और एकाँकी भी प्रस्तुत की गयी |
इससे पहले कार्यक्रम पदाधिकारी डा0 सीता भगत एवं सहयोगी अरुण कुमार के नेतृत्व में पर्यावरण सुरक्षा के बैनर, पोस्टर एवं नारा सहित एक रैली कालेज परिसर से निकाली गयी | जो भवानीपुर पंचायत के काली स्थान तक गयी | जहां डा0 सीता भगत, द0 रीता राय, डा0 राजीव कुमार सिंह, डा0 प्रमोद यादव, प्रो0 अमरेन्द्र कुमार सिंह, सुबोध कुमार सिंह व इरा सिंह की मौजूदगी में वृक्षारोपण किया गया |