ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ताइक्वांडो प्रतिभा खोज शिविर का समापन

भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में प्रतिभा खोज अभियान के तहत नवगछिया अनुमंडल के मध्य विद्यालय बगड़ी , खरीक में चल रहे शिविर का 31 जनवरी को समापन हो गया | जिसमें चयनित खिलाड़ियों को स्कूल के प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र दस ने प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित
किया |
मौके पर जिला महासचिव घनश्याम प्रसाद ने विशेष जानकारी देते हुए कहा कि इस आर्ट को सीखने से शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकाश भी होता है | साथ ही आत्म बल की भी वृद्धि होती है एवं मौके पर सुरक्षा प्राप्त होती है | जहांशिविर के प्रशिक्षक अनिमेष कुमार एवं अमित कुमार के अलावा शिक्षक प्रभाष पाठक, मधु प्रिया भारती, अवधेश कुमार इत्यादि प्रमुख लोगों की मौजूदगी थी |
इस शिविर के दौरान बालक वर्ग में पांडव कुमार, विपिन कुमार, अमरजीत कुमार, दीन बंधु कुमार, जयराम कुमार एवं अभिषेक कुमार का तथा बालिका वर्ग में आकांक्षा कुमारी, रंजिता रंजन, वर्षा कुमारी, नीतू कुमारी, रेणु कुमारी एवं अजनवी कुमारी का चयन किया गया |