उत्तर
भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की बजह से दिल्ली के मौसम का मिजाज
बदल गया।
मंगलवार की सुबह सर्द हो गई। हल्की बारिश ने ठंड काफी बढ़ा दी।
सुबह का सूरज काफी देर से निकला। देर तक धुंध छाई रही।
कश्मीर में गुलमर्ग समेत कई इलाकों में
सोमवार से बारिश और बर्फबारी हो रही है। ये रुक रुक कर अभी भी जारी है।
इससे हवाएं बर्फीली हो गई हैं। तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम
विभाग की माने तो ये सिलसिला अभी जारी रहेगा। यानि ठंड और बढ़ेगी। साथ ही
और भी कई मुश्किलें सामने आएंगी।
कश्मीर
के डिप्यूटी हेड एआर जरगरने कहा कि ऊपरी इलाकों में काफी बरफबारी होने की
संभावना हैं। हमने चेतावनी जारी की हैं। हमारे जो रास्ते हैं वो तो पहाड़ों
से ही गुज़रते हैं। इस बजह से हमने यातायात की बात की हैं।