ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुरी मंजूषा कला का भविष्य है उज्जवल

डीएम ने नवगछिया के पकरा गाँव में  किया मंजूषा कला का अवलोकन
बिहार के भागलपुर जिले की मंजूषा कला का भविष्य उज्जवल है | इस कला की कलाकृति को बनाने वाले इसकी बिक्री के लिए अब परेशान नहीं होंगे। शुक्रवार को पटना में कला संस्कृति विभाग में हो रही बैठक में जिला पदाधिकारी प्रेम सिंह मीणा प्रधान सचिव के समक्ष मंजूषा कला की बिक्री केंद्र के लिए प्रस्ताव देंगे। डीएम ने बाजार समिति में
निर्माणाधीन बुनकर हाट और विक्रमशिला खुदाई स्थल परिसर में मंजूषा कला का विक्रय केंद्र स्थापित करने की बात कही है।
 गुरुवार को जिला पदाधिकारी प्रेम सिंह मीणा ने नवगछिया अनुमंडल के पकरा में मंजूषा कला का अवलोकन किया। इस क्रम में उन्होंने मंजूषा कला से बने फूलदानी को अपने कार्यालय में भी लगाने का निर्देश दिया और कलाकारों को मिलने वाले पारिश्रमिक के संबंध में महिलाओं तथा दिशा के सचिव मनोज पांडेय से जानकारी ली। आगे की रणनीति पर भी विचार विमर्श किया। 
मालूम हो कि सेवा यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पकरा गांव में ही आयोजित मंजूषा कला प्रदर्शनी को देखा था। प्रदर्शनी का आयोजन दिशा ग्रामीण विकास मंच ने किया था। इस क्रम में मुख्यमंत्री ने मंजूषा कला के विपणन में सरकारी प्रयासों के लिए कला संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह को निर्देशित किया था। पकरा में निरीक्षण के मौके पर अपर समाहर्ता प्रभात कुमार सिन्हा, एसडीओ सुशील कुमार, बीडीओ, कार्यकर्ता वेद प्रकाश, सिद्धार्थ शंकर,बबीता, उषा, किरण व पुतुल देवी थीं।