ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

झटका दर झटका: बॉक्सिंग और तीरंदाजी संघ पर भी गिरी गाज


भारतीय खेल जगत उठापटक के दौरा से गुजर रहा है। इंडियन ओलिंपिक असोसिएशन (आईओए) को इंटरनैशनल ओलिंपिक कमिटी ने पहले ही सस्पेंड कर दिया था। उसके बाद आज खबर आई कि चुनाव में धांधली की आशंका के मद्देनजर बॉ़क्सिंग की अंतरराष्ट्रीय संस्था है। इंटरनैशनल बॉक्सिंग असोसिएशन (आईएबीए) की एग्जेक्युटिव कमिटी ने ने इंडियन ऐमेचर बॉक्सिंग फेडरेशन (IABF) को अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है। बुरी खबरों का सिलसिला यहीं नहीं रुका, दोपहर को
सरकार ने भी आईएबीएफ और आर्चरी असोसिएशन ऑफ इंडिया को सस्पेंड कर दिया। सरकार की ओर से इन दोनों खेल संस्थाओं की फंडिंग रोक दी गई है और कहा गया है कि इन दोनों खेलों से जुड़े खिलाड़ियों की ट्रेनिंग आदि की व्यवस्था सरकार ही करेगी।
खेल मंत्रालय ने भी 'चुनाव में धांधली' का हवाला देकर आईएबीएफ की मान्यता रद्द कर दी। खेल मंत्री जितेंद्र सिंह ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सितंबर में कराए गए आईएबीएफ के चुनाव खेल आचार संहिता के अनुरूप नहीं थे। मंत्री ने कहा,'आईएबीएफ को इसलिए सस्पेंड किया गया क्योंकि चुनाव सही तरीके से नहीं हुए थे। नामांकन के लिए समय भी बहुत कम दिया गया। जब नामांकन नहीं मिले तो लोगों को खुद चुन लिया गया। हमने उन्हें फिर से चुनाव कराने के लिए 15 दिन का समय दिया है।'
सितंबर में हुए चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला को मनोनीत अध्यक्ष बनाया गया था। उनके करीबी रिश्तेदार और राजस्थान से बीजेपी विधायक अभिषेक मटोरिया को अध्यक्ष बनाया गया था। मंत्रालय ने कहा,'चुनाव की मतदाता सूची का प्रकाशन भी सही नहीं हुआ क्योंकि नामांकन भरने की आखिरी तारीख से पहले पोस्ट के जरिए उसे मतदाताओं को भेजना संभव नहीं था। वेबसाइट पर जारी करने से यह नहीं समझ लेना चाहिए कि सारे सदस्यों को सूचना मिल गई।'
आईएबीएफ के चुनाव के बाद से ही अटकलबाजी तेज थी कि एआईबीए कार्रवाई करेगा। फिलहाल एआईएबीए बॉक्सर फेडरेशन के चुनाव में राजनीतिक कनेक्शन को नए सिरे से देख रहा है। एआईबीए की एग्जेक्युटिव कमिटी ने कहा, 'अस्थायी रूप से सस्पेंड इसलिए भी है क्योंकि एआईबीए को पता चला है कि आईएबीएफ के हालिया चुनाव में धांधली हुई है। एआईबीए अब चुनाव की जांच करेगा। आईओए अध्यक्ष और आईएबीएफ के पूर्व अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला के बीच आईएबीएफ चुनाव में राजनीतिक सांठगांठ की भी जांच की जाएगी।' सितंबर में हुए चुनाव में अभय सिंह चौटाला को मनोनीत अध्यक्ष के रूप में संगठन में रखा गया है। चौटाला आईओसी के सस्पेंड के बावजूद हुए आईओए चुनाव में अध्यक्ष चुने गए हैं।