ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ग्रामीणों ने सुनी रेल की सीटी तो किया परंपरागत नृत्य

गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट प्रखंड के डांडे समेत कई गांव के लोगों को अब रेल में सफर करने का अवसर मिल गया है। उनका वर्षों पुराना सपना पूरा हो गया | पहली बार ट्रेन को अपने करीब देख उनकी खुशी देखने लायक थी। जहां ग्रामीणों ने  रेल की सीटी सुनी और इस मौके पर परंपरागत नृत्य भी किया |

सुबह दस बजे से ही लोग कमराडोल व सुखिया हाल्ट पर ट्रेन के इंतजार में पलकें बिछाए बैठे थे। करीब 12 बजे जैसे ही ट्रेन की सीटी सुनी उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। होता भी क्यों नहीं, उनका वर्षो पुराना सपना जो साकार हुआ था। ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी थी। हर यात्री के चेहरे पर अजब तरह की मुस्कान तैर रही थी। सात डिब्बों वाली ट्रेन जैसे की कमराडोल स्टेशन पर पहुंची, लोग उसे करीब से देखने के लिए दौड़ पड़े। पोड़ैयाहाट बीडीओ अविनाश पुर्णेन्दु ने जिला प्रशासन की ओर से इंजन पर फूलों की माला चढ़ाया और सांसद निशिकांत दुबे का गर्मजोशी से स्वागत किया। आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए आदिवासी समुदाय ने परंपरागत नृत्य पेश किया। बीडीओ समेत दर्जनों लोगों ने कमराडोल से टिकट कटा हंसडीहा तक का सफर किया। हाल्ट के बुकिंग क्लर्क अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि अभी कुछ दिनों के लिए इस हाल्ट को संवेदक के अधीन दिया गया है, जल्द ही स्थायी रूप से कर्मियों की नियुक्ति हो जाएगी। इस एतिहासिक क्षण पर सांसद प्रतिनिधि सीता राम पाठक, नरेन्द्र चौबे, मुखिया मीरा टुडू समेत कई गांव के लोग मौजूद थे।
डांडे में बनेगा हाल्ट : निशिकांत
ट्रेन में सफर के दौरान सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि सुखिया के पास डांडे में स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा। रेल मंत्री से इस संबंध में वार्ता हो चुकी है। रेल आने से क्षेत्र का समुचित विकास होगा। सस्ती दर पर लोगों को सामान मिलेगा और यहां के किसान आसानी से अपना सामान भागलपुर जैसी मंडियों में पहुंचा सकेंगे। उन्होंने कहा कि हम उद्घाटन व शिलान्यास की ही नहीं विकास की राजनीति करते हैं। आने वाले समय में जनता ही इसका सही जबाव देगी। उन्होंने कहा कि अभी तो क्षेत्र का एक भाग रेल से जुड़ा है, आने वाले समय में गोड्डा की समस्त जनता इसका सफर करेगी।
कहां से कितना किराया
स्टेशन- किराया
कमरडोल से हंसडीहा, पांडेटोला- दो रुपये
-कमराडोल से मंदारहिल-तीन रुपये
-कमराडोल से पुंसिया-पांच रुपये
-कमराडोल से बाराहाट-चार रुपये
कमराडोल से भागलपुर- 11 रुपये
-कमराडोल से सबौर- 13 रुपये
-कमराडोल से कहलगांव- 16 रुपये
-कमराडोल से पीरपैंती-19 रुपये
-कमराडोल से साहिबगंज-22 रुपये
-कमराडोल से सुल्तानगंज-15 रुपये