गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने दिल्ली में जबर्दस्त विरोध प्रदर्शनों के बाद देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सरकार 'रेप के रेयरेस्ट ऑफ रेयर' मामले में सजा बढ़ाने के लिए कानून में संशोधन करेगी। उन्होंने साफ-साफ यह नहीं कहा कि फांसी की सजा का प्रावधान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली गैंगरेप के लापरवाह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मामले की न्यायायिक जांच करवाई जाएगी। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के विजय चौक पर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज की घटना की जांच की बात भी कही। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिंदे ने कहा, 'जनता के गुस्से को समझा जा सकता है। उनकी भी तीन बेटियां हैं।'
शिंदे ने कहा कि मामले में जल्द चार्जशीट फाइल कर दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार पीड़िता को बेहतर मेडकल सुविधा उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि सभी बसों में जीपीएस सिस्टम लगाए जाएंगे और सार्वजनिक परिवहन सुधारा जाएगा।
शिंदे ने प्रदर्शनकारियों से प्रदर्शन खत्म करने की अपील की। इस मौके पर शिंदे के साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी, केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह और गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह भी मौजूद थे।