
बारापलासी, भतुरिया आसपास की सभी रेल योजनाओं को दो साल के अंदर पूरा करा लेने की बात कही।
रेल मंत्री शनिवार को मंदारहिल-हंसडीहा रेल लाइन पर हरी झंडी दिखा कर रेल सेवा शुरू कर रहे थे। इस मौके पर बांका सांसद पुतुल कुमारी, गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे, विधायक सोनेलाल हेम्ब्रम, मालदा डीआरएम रविंद्र गुप्ता सहित कई लोग उनके साथ थे। अभी भागलपुर-मंदारहिल पैसेंजर ट्रेन को ही हंसडीहा तक विस्तार कर चलाया जा रहा है।
इस मौके पर मंदारहिल स्टेशन पर आयोजित समारोह में रेल राज्य मंत्री ने कहा कि पूरे देश से हर समय नई रेल चलाने, लाइन विस्तार आदि की मांगें उठती रहती है। विभाग इसके लिए लगातार प्रयास भी कर रहा है। लेकिन, रेलवे के पास इतना साधन नहीं कि वे सभी घोषित योजनाओं को एक साथ पूरा कर ले। बांका सांसद पुतुल कुमारी की मांग पर उन्होंने देवघर-सुल्तानगंज रेल लाइन का काम तेज कराने का आश्वासन दिया।
मंत्री ने कहा कि भागलपुर में रेल मंडल कार्यालय स्थापना की प्रक्रिया चल रही है। इस पर कई निर्णय अंतिम चरण में है। जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। सांसद की कई मांगों पर उन्होंने गंभीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आज जिस लाइन पर रेल सेवा शुरू हो रही है वह 17 साल पहले की है। बड़ा काम पूरा करने में थोड़ा वक्त लगता है। लेकिन, रेलवे आम आदमी के ख्यालों को भरसक पूरा करने का प्रयास करती है।