बिहार की उद्योग मंत्री डा. रेणु कुमारी कुशवाहा ने कहा है कि बिहार में
एफडीआई लागू नहीं किया जाएगा। नीतीश सरकार लोगों को रोजगार देने का काम कर
रही है, लेने का नहीं। बिहार में हरियाणा, पंजाब एवं अन्य प्रांतों के
उद्यमी अपना उद्योग स्थापित कर रहे हैं। उद्यमियों को भूमि मुहैया कराने के
लिए सरकार प्रयास कर रही है। उद्यमियों को
ऋण मुहैया कराने के लिए बैंकों को निर्देश दिये गये है। गुरूवार को सोनपुर मेला के डाकबंगला मैदान में उद्योग मंडप प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए मंत्री डा. कुशवाहा ने अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि विद्युत उत्पादन के लिए युद्धस्तर पर सरकार काम कर रही है ताकि यहां अधिक से अधिक उद्योग लगाया जा सके।
छोटे-बड़े उद्योग के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलायी जा रही है। बिहार के विकास के लिए विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना अति आवश्यक है। इस मांग को हम लेकर ही रहेंगे। सरकार कृषि रोडमैप में उद्योग को भी शामिल किया है इसका एकमात्र उद्देश्य उद्योग एवं उत्पादन को बढ़ाना है। उन्होंने मेले में प्रदर्शनी के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे न केवल छोटे-छोटे उद्यमियों को प्रोत्साहन मिलता है बल्कि मेले में आये लाखों लोगों का सरकार की योजनाओं की जानकारी मिलती है। अगले वर्ष यह प्रदर्शनी मेले के नखास क्षेत्र में लगे इसलिए पर्यटन विभाग से बातचीत की जाएगी। इस अवसर पर उद्योग विभाग के प्रधान सचिव नवीन वर्मा, निदेशक शैलेश ठाकुर तथा उप निदेशक रविभूषण वर्मा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
ऋण मुहैया कराने के लिए बैंकों को निर्देश दिये गये है। गुरूवार को सोनपुर मेला के डाकबंगला मैदान में उद्योग मंडप प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए मंत्री डा. कुशवाहा ने अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि विद्युत उत्पादन के लिए युद्धस्तर पर सरकार काम कर रही है ताकि यहां अधिक से अधिक उद्योग लगाया जा सके।
छोटे-बड़े उद्योग के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलायी जा रही है। बिहार के विकास के लिए विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना अति आवश्यक है। इस मांग को हम लेकर ही रहेंगे। सरकार कृषि रोडमैप में उद्योग को भी शामिल किया है इसका एकमात्र उद्देश्य उद्योग एवं उत्पादन को बढ़ाना है। उन्होंने मेले में प्रदर्शनी के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे न केवल छोटे-छोटे उद्यमियों को प्रोत्साहन मिलता है बल्कि मेले में आये लाखों लोगों का सरकार की योजनाओं की जानकारी मिलती है। अगले वर्ष यह प्रदर्शनी मेले के नखास क्षेत्र में लगे इसलिए पर्यटन विभाग से बातचीत की जाएगी। इस अवसर पर उद्योग विभाग के प्रधान सचिव नवीन वर्मा, निदेशक शैलेश ठाकुर तथा उप निदेशक रविभूषण वर्मा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।