
लगातार बढ़ रही भीषण ठंड से नवगछिया के स्कूली मासूमों को फिलहाल राहत मिल गयी है | अब इन्हें इस भीषण ठंड में अपने स्कूल नहीं जाना पड़ेगा | क्योंकि नवगछिया की अधिकांश मासूमों की स्कूल ने 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक छुट्टी की घोषणा कर दी है |
इसी क्रम नवगछिया स्थित डीडीए पब्लिक स्कूल के सचिव कृष्ण कुमार साहू, बाल भारती स्कूल के संचालक के साथ साथ किड्स प्ले स्कूल की
संचालिका शिखा कानोडिया ने भी भीषण ठंड को देखते हुए 2 जनवरी तक स्कूल में छुट्टी कर दी है |