ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ठंड से ठिठुरते गरीबों को कंबल से मिलता है संबल - कुलपति

ठंड के लहर और कहर से असहायों और गरीबों को बचाने लिए इन्हें चाहिये कंबल | जिससे इन असहायों और गरीबों को कंबल से मिलता है संबल |  इसका प्रमाण है इनको कंबल मिलते ही इनकी आत्मा से निकलने वाली दुआ और आशीर्वाद |  जो अन्यत्र कहीं नहीं मिल सकता या नहीं खरीदा जा सकता है |
तिलका मांझी भागलपुर विश्व विद्यालय के कुलपति डा0 विमल कुमार ने शनिवार को
एक कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान ये बातें कही | जहां उन्होने नवगछिया के तेतरी गाँव स्थित आरजी चेरिटेबल ट्रस्ट दिल्ली के ज़ोनल कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कंबल वितरण करते हुए महसूस भी किया | उन्होने इसे पुण्य और मानवीय कार्य भी बताया |
इस मौके पर ट्रस्ट के ट्रस्टी डा0 शैलेश प्रसाद सिंह, डा0 केडी प्रभात, नवगछिया अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमाशंकर राय, वोडाफोन के ज़ोनल हेड राजीव कुमार इत्यादि ने भी असहायों और गरीबों के बीच सैकड़ों कंबलों का वितरण किया | जहां डा0 श्याम देव सिंह, डा0 राजीव कुमार सिंह, डा0 संजय कुमार, सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार भगत, युवा कांग्रेस भागलपुर के महासचिव कुन्दन यादव, रेड क्रास सोसाइटी के मनोज कुमार पाण्डे, युवा जदयू के भागलपुर अध्यक्ष श्रवण भगत, तेतरी पंचायत के मुखिया पुलकित सिंह, एवं राज किशोर चौधरी सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे |