दिल्ली में हुई दिल दहला देने वाली गैंगरेप की घटना के खिलाफ मंगलवार को नवगछिया में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा कैंडील मार्च निकाला गया | जिसमें कई छोटे छोटे बच्चे भी शामिल देखे गए | यह जानकारी नवगछिया शाखा के सचिव निरंजन कुमार चिरानिया ने देते हुए बताया कि
संध्या साढ़े छह बजे मारवाड़ी विवाह भवन से कैंडील मार्च निकाला गया | जो मेन रोड, हड़िया पट्टी, दुर्गा स्थान रोड, पोस्ट ऑफिस रोड के रास्ते नगर भ्रमण करते हुए बाल भारती विद्यालय तक गया | जहां लोगों ने इस घटना की निंदा और भर्त्सना भी की |
मारवाड़ी युवा मंच की नवगछिया शाखा द्वारा आयोजित इस कैंडील मार्च में इत्शिता, ईशु, प्रियंसी, शाहिल, अंशु, मोहन, प्रीतम जैसे कई नन्हें बच्चों के साथ शाखा अध्यक्ष पंकज कुमार टिबड़ेवाल, सचिव निरंजन कुमार चिरनिया, पूर्व सचिव अरविंद चौधरी, रवि सर्राफ, शंकर लाल अग्रवाल, अनिल केजरीवाल के अलावा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष सुभाष चंद्र वर्मा एवं सचिव रमेश कुमार चौधरी सहित दर्जनों सदस्यों की मौजूदगी देखी गयी |
संध्या साढ़े छह बजे मारवाड़ी विवाह भवन से कैंडील मार्च निकाला गया | जो मेन रोड, हड़िया पट्टी, दुर्गा स्थान रोड, पोस्ट ऑफिस रोड के रास्ते नगर भ्रमण करते हुए बाल भारती विद्यालय तक गया | जहां लोगों ने इस घटना की निंदा और भर्त्सना भी की |
मारवाड़ी युवा मंच की नवगछिया शाखा द्वारा आयोजित इस कैंडील मार्च में इत्शिता, ईशु, प्रियंसी, शाहिल, अंशु, मोहन, प्रीतम जैसे कई नन्हें बच्चों के साथ शाखा अध्यक्ष पंकज कुमार टिबड़ेवाल, सचिव निरंजन कुमार चिरनिया, पूर्व सचिव अरविंद चौधरी, रवि सर्राफ, शंकर लाल अग्रवाल, अनिल केजरीवाल के अलावा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष सुभाष चंद्र वर्मा एवं सचिव रमेश कुमार चौधरी सहित दर्जनों सदस्यों की मौजूदगी देखी गयी |