महानंदा एक्सप्रेस लगभग 23 घंटे विलंब
इन दिनों पड़ रही भीषण ठंड के कारण ट्रेनें भी ठिठुर ठिठुर कर चल रही हैं | इस दौरान ट्रेनों को ठंड के अलावा कुहासा का भी सामना करना पड़ता है | जिसकी वजह से सिगनल भी दिखायी नहीं पड़ता है | फलस्वरूप पटाखे से काम चलाया जा रहा है |
नवगछिया स्थित रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
इस समय कई प्रमुख ट्रेनें काफी लेट से चल रही हैं | जिनमें 15484 डाउन सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस लगभग 23 घंटे विलंब से चल रही है | जिसकी वजह से इस ट्रेन के यात्रियों की हालत भी ठंड में खासता हो रही है | इसके अलावा 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16 घंटे तो 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस 11 घंटे लेट से चल रही है |
इन दिनों पड़ रही भीषण ठंड के कारण ट्रेनें भी ठिठुर ठिठुर कर चल रही हैं | इस दौरान ट्रेनों को ठंड के अलावा कुहासा का भी सामना करना पड़ता है | जिसकी वजह से सिगनल भी दिखायी नहीं पड़ता है | फलस्वरूप पटाखे से काम चलाया जा रहा है |
नवगछिया स्थित रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
इस समय कई प्रमुख ट्रेनें काफी लेट से चल रही हैं | जिनमें 15484 डाउन सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस लगभग 23 घंटे विलंब से चल रही है | जिसकी वजह से इस ट्रेन के यात्रियों की हालत भी ठंड में खासता हो रही है | इसके अलावा 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16 घंटे तो 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस 11 घंटे लेट से चल रही है |