नाव के सहारे करते हैं कोसी पार
विभाग की फाइल में दबा पड़ा है आदेश
हजारों लोगों को प्रतिदिन करना पड़ रहा है परेशानी का सामना
भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत कोसी नदी के विजय घाट पर खुले पड़े पीपा पुल को जोड़ने की मांग पुनः तेज होने लगी है | जिसके जल्द चालू नहीं होने से कभी भी आंदोलन हो सकता है | इसके लिए कोसी पार के लोगों द्वारा पहले भी कई
बार मांग की जा चुकी है |
कदवा निवासी लखन लाल ठाकुर के अनुसार इस पीपा पुल के खुले रहने से कोसी पार के भागलपुर जिला के तीन पंचायत के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं | जिन्हें कई महीनों से नाव के सहारे ही कोसी पार करना पड़ रहा है | जो काफी खर्चीला है और समय की बर्बादी भी बहुत होती है | इसके चालू कराने की मांग करते करते लोग थक चुके है | जिसके लिए लोग अब आंदोलन की तैयारी में लग रहे हैं |
खैरपुर कदवा पंचायत के प्रमुख समाजसेवी कमलेश्वरी प्रसाद भगत, मुखिया पूनम देवी, भाजपा नेता अजय कुमार, माले नेता रामदेव सिंह, ढोलबज्जा पंचायत के मुखिया सच्चिदानंद यादव, पूर्व मुखिया राज कुमार उर्फ मुन्ना, व्यवसायी बिनोद सिंह सहित दर्जनों प्रमुख लोगों ने पीपा पुल को जोड़ने की मांग जिला पदाधिकारी भागलपुर से की है |
जानकारी के अनुसार इस पीपा पुल को जोड़ने एवं इस पर यातायात बहाल करने की निविदा भी हो चुकी है | सिर्फ विभागीय आदेश नहीं हो पाया है | जो इस समय फाइल में बंद बताया जा रहा है | जिसकी वजह से कोसी पार के हजारों लोगों को भारी परेशानी का सामना प्रतिदिन करना पड़ रहा है |
विभाग की फाइल में दबा पड़ा है आदेश
हजारों लोगों को प्रतिदिन करना पड़ रहा है परेशानी का सामना
भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत कोसी नदी के विजय घाट पर खुले पड़े पीपा पुल को जोड़ने की मांग पुनः तेज होने लगी है | जिसके जल्द चालू नहीं होने से कभी भी आंदोलन हो सकता है | इसके लिए कोसी पार के लोगों द्वारा पहले भी कई
बार मांग की जा चुकी है |
कदवा निवासी लखन लाल ठाकुर के अनुसार इस पीपा पुल के खुले रहने से कोसी पार के भागलपुर जिला के तीन पंचायत के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं | जिन्हें कई महीनों से नाव के सहारे ही कोसी पार करना पड़ रहा है | जो काफी खर्चीला है और समय की बर्बादी भी बहुत होती है | इसके चालू कराने की मांग करते करते लोग थक चुके है | जिसके लिए लोग अब आंदोलन की तैयारी में लग रहे हैं |
खैरपुर कदवा पंचायत के प्रमुख समाजसेवी कमलेश्वरी प्रसाद भगत, मुखिया पूनम देवी, भाजपा नेता अजय कुमार, माले नेता रामदेव सिंह, ढोलबज्जा पंचायत के मुखिया सच्चिदानंद यादव, पूर्व मुखिया राज कुमार उर्फ मुन्ना, व्यवसायी बिनोद सिंह सहित दर्जनों प्रमुख लोगों ने पीपा पुल को जोड़ने की मांग जिला पदाधिकारी भागलपुर से की है |
जानकारी के अनुसार इस पीपा पुल को जोड़ने एवं इस पर यातायात बहाल करने की निविदा भी हो चुकी है | सिर्फ विभागीय आदेश नहीं हो पाया है | जो इस समय फाइल में बंद बताया जा रहा है | जिसकी वजह से कोसी पार के हजारों लोगों को भारी परेशानी का सामना प्रतिदिन करना पड़ रहा है |