ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

संसद का शीत सत्र आज से , TMC लाएगी अविश्वास प्रस्ताव

संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है जिसके हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं। इसकी वजह है विदेशी किराना को मंजूरी देने जैसे सरकार के बड़े और कड़े फैसले। बीजेपी समेत पूरा विपक्ष विदेशी किराना को मंजूरी देने के फैसले पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। बीजेपी वोटिंग की मांग कर रही है तो ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस
अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है।
पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने कबीर सुमन के अलावा सभी सांसदों से आज लोकसभा में उपस्थित रहने को कहा है। कबीर को बागी माना जा रहा है। लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के 19 सदस्य हैं।
बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई का जबर्दस्त विरोध करते हुए ममता अविश्वास प्रस्ताव लाने पर अड़ी हुई है हालांकि इस मुद्दे पर वह विपक्षी दलों में अलग थलग पड़ गई हैं।
ममता ने कहा था कि अगर इस मुद्दे पर वामदल अविश्वास प्रस्ताव पेश करते हैं तब इस प्रस्ताव का समर्थन करने में उन्हें कोई हिचक नहीं होगी।