ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गैस उपभोक्ता 30 नवंबर तक भर सकते हैं केवाइसी

एलपीजी गैस का उपयोग करने वालों के लिए विभिन्न आयल कंपनियों ने केवाइसी भरने की तिथि में मोहलत दी है। अब ग्राहक 30 नवंबर तक केवाइसी फार्म भर सकेंगे। पूर्व में लोगों को 15 नवंबर तक की मोहलत दी गई थी। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के उप महाप्रबंधक डी के साहा ने गुरुवार को बताया कि केवाइसी के लिए निर्धारित 15 नवंबर की तिथि में संशोधन करते हुए इसे बढ़ाकर 30 नवंबर कर दिया गया है। एलपीजी सिलेंडरों की सब्सिडी को ले किए गए बदलाव के बाद इनका उपयोग करने वाले ग्राहकों को निर्देश था कि वे अपनी अपनी एजेंसी में केवाइसी का फार्म निश्चित तौर पर भरें। आदेश के बाद अब तक लगभग 70 फीसदी लोगों ने फार्म भर दिया है। बीपीसीएल के एरिया मैनेजर राजीव जयसवाल ने बताया कि भारत गैस का इस्तेमाल करने वाले 60 से 70 फीसद ग्राहकों ने फार्म भर दिया है। इनके बिहार में करीब 8.5 लाख ग्राहक हैं। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के वरीय मंडल प्रबंधक गिरीन्द्र मोहन ने बताया कि उनके लगभग 8 लाख ग्राहकों में से लगभग 80 फीसदी ने केवाइसी फार्म भर दिया है।