
राजद के साथ गठबंधन जारी रहेगा।
उन्होंने कांग्रेस से अपील की कि वह भी इस गठबंधन में शामिल होकर राज्य में भारतीय जनता पार्टी ‘भाजपा’ और जनता दल यूनाइटेड गठबंधन को मात देने में सहयोग करे। श्री पासवान ने कहा कि हम चाहेंगे कि कांग्रेस भी बिहार में लोजपा-राजद गठबंधन में शामिल होकर भाजपा-जद यू गठबंधन को अगले चुनाव में मात देकर राज्य को नीतीश के कुशासन से मुक्ति दिलाए।
वह स्थापना दिवस समारोह के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बिहार की मौजूदा सरकार को जनविरोधी करार देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही राज्य में सुशासन का नारा दे रहे हैं, लेकिन उनका कार्यकाल कुशासन से भरा है।