ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

महेशखूंट स्टेशन पर यात्रियों ने काटा बबाल

खगडिया जिला अन्तर्गत महेशखूंट रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को लगभग 11 बजे उस समय रेल यात्री आक्रोशित हो कर बवाल काटने लगे, जब नवगछिया निवासी छोटू नामक यात्री द्वारा कार्यरत एएसएम से गाड़ी के बारे में पूछा गया। पूछताछ के क्रम में रेल कर्मियों द्वारा छोटू के साथ दु‌र्व्यवहार व मारपीट किये जाने से यात्री भड़क गए व बवाल काटना शुरू कर दिया।
बताया जाता है कि
छोटू छठ पूजा में अपने ननिहाल झिकटिया आया था। वह अपने घर नवगछिया वापसी के लिए महेशखूंट स्टेशन पर गाड़ी के बारे में पूछने गया था। बवाल की सूचना पर छोटू के ननिहाल पक्ष के दर्जनों लोग स्टेशन पहुंच गए। वहीं स्टेशन अधीक्षक अवधेश ठाकुर व रेल थानाध्यक्ष नौशाद इकबाल दौड़ पड़े। बबाल काट रहे लोगों को समझा-बुझा कर काफी मशक्कत बाद यात्रियों को शांत किया। बताया जाता है यदि स्टेशन अधीक्षक श्री ठाकुर धैर्य से काम नहीं लेते तो बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। बाद में दोनों ओर से गाड़ियों के आने व यात्रियों के चले जाने के बाद मामला शांत हुआ।