ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

एचडीएफसी बैंक ने की हिन्दी में मोबाइल बैंकिंग की घोषणा

निजी क्षेत्र के दूसरे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने देश में पहली बार हिन्दी में मोबाइल बैंकिंग की घोषणा की है।
बैंक के वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष बीरेंद्र साहू ने बताया कि बदलती जरुरतों के अनुसार बैंकिंग को सुरक्षित और आसान बनाया गया हैं। हिंदी मोबाइल बैंकिंग सेवा और नेटसेफ कार्ड इसी दिशा में कदम हैं जो देश के सुदूर हिस्सों तक इलेक्ट्रानिक बैंकिंग को
ले जाने में अहम भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने बताया कि इस ऐप्लिकेशन से एचडीएफसी बैंक के हिन्दी भाषी क्षेत्रों के ग्राहक अपने मोबाइल फोन से अपनी सहूलियत वाली भाषा में लेन-देन कर सकते हैं। देश में अपनी तरह की पहली सेवा में उपभोक्ता अपने एंड्रॉयड स्मार्ट फोन से हिन्दी में इस ऐप्लिकेशन के जरिये मोबाइल बैंकिंग का लाभ उठा सकते हैं। बैंक ने हिंदी एसएमएस बैंकिंग सेवा की भी शुरुआत की है, जो एकदम सामान्य हैंडसेट में भी उपलब्ध है।