
जानकारी के अनुसार कलर्स चैनल पर प्रसारित रियलिटी डांस शो झलक दिखला जा के विजेता तथा मशहूर सीरियल पुनर्विवाह में यस की भूमिका बखूबी
निभाने वाले गुरमीत चौधरी शुक्रवार को अपनी पत्नी देविना बनर्जी के साथ भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत बिहपुर प्रखण्ड के जयरामपुर गाँव आ रहे हैं | इस बात की पुष्टि गुरमीत के पिता सीताराम चौधरी एवं चाचा अवकाश प्राप्त सिविल सर्जन डा डीएन राय कराते हुए बताते हैं कि गुरमीत के बड़े भाई डा अग्निदेव चौधरी की पुर्णिया में गुरुवार को शादी है | इसी क्रम में गुरमीत कुछ समय के लिए गाँव भी आयेगा | इधर शादी को लेकर गाँव में भी कुछ रस्म जारी है |