तथा डीडीए पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था |
कार्यक्रम का उदघाटन अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता संजय कुमार, मेजर अशोक कुमार , सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार भगत , लायन्स क्लब के शंकर लाल केडिया, महाबीर प्रसाद साहा, छेदी प्रसाद एवं डीडीए की प्राचार्या दीप्ति दत्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया | जहां मौके पर जदयु जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, नगर पंचायत की मुख्य पार्षद इंद्रा देवी, पति चंदेश्वरी सिंह, हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, बाल भारती स्कूल के डीपी सिंह के अलावा कई प्रमुख गणमान्य लोगों की मौजूदगी देखी गयी | कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सावित्री पब्लिक स्कूल के निदेशक राम कुमार साहु ने किया ।