ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आज दिल्ली में होंगी दस हजार शादियां

खास खबर
खबर है कि देश की राजधानी दिल्ली में आज रविवार को दस हजार से अधिक जोड़े शादी के बंधन में बंधेंगे और सोमवार को भी दिल्ली में करीब-करीब इतनी ही शादियां होंगी। इतनी बड़ी संख्या में शादियां इसलिए हो रही हैं, क्योंकि शनिवार से शादी का तीन दिवसीय विशेष शुभ मुहुर्त शुरू हुआ है। पंडितों के मुताबिक, जो भी जोड़े इस खास मुहुर्त में
परिणय सूत्र में बंधेंगे, वे अगले सात जन्मों तक साथ रहेंगे। यह विशेष मुहुर्त सोमवार तक रहेगा। शायद यह सात जन्मों तक परिणय बनाए रखने का लोभ ही है कि अचानक राजधानी में शादियों की बाढ़ सी आ गई है।
दिल्ली स्थित बिड़ला मंदिर के मुख्य पुजारी रवींद्र नागर के मुताबिक, बृहस्पति और चंद्रमा ग्रहों के तीन दिन तक उपयुक्त घरों में रहने कारण यह विशेष मुहुर्त पड़ा है। यह शादी के अत्यंत ही शुभ मुहुर्त है। उनका कहना है कि राजधानी में लगभग इतनी ही शादियां शनिवार को भी संपन्न हुई। एमसीडी के प्रवक्ता योगेंद्र मान ने बताया कि शहर के ज्यादातर बैंक्वेट अथवा कम्युनिटी हाल बुक हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि हम शादियों की संख्या को लेकर निश्चित नहीं हैं कि एक ही दिन में दस हजार शादियां हो रही हैं।
रवींद्र नागर ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में शादिया होने के कारण हरिद्वार, बनारस और ऋषिकेश से पंडितों को बुलाया गया है। झंडेवालान हनुमान मंदिर के पुजारी अनंत त्रिपाठी ने शनिवार को बताया कि आज रात मुझे तीन-तीन शादियां करवानी हैं, जो कि बड़ा मुश्किल काम है। उधर, दिल्ली यातायात पुलिस ने भी सड़कों पर बेशुमार भीड़ से निपटने की तैयारी कर रखी है।