
बीएसईबी के पूर्व अध्यक्ष रहे पीके राय ने बताया कि केंद्रीय विद्युत अधिनियम 2003 के प्रावधानों के तहत राज्य विद्युत बोर्ड के पुनर्गठन से बिहार सरकार ने बीती रात बीएसईबी को विखंडित करते हुए
बिहार स्टेट पॉवर कंपनी लिमिटेड, बिहार स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी, बिहार स्टेट पॉवर जेनरेशन कंपनी, नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी और साऊथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का गठन किया है.
उन्होंने बताया कि इस संबंध में उर्जा विभाग के सचिव संदीप पांड्रिक ने अधिसूचना जारी कर दी है और ऐसा केंद्रीय विधुत अधिनियम 2003 और बिहार राज्य विद्युत सुधार अंतरण योजना 2012 के तहत के तहत किया गया है.
पीके राय ने बताया कि बीएसपीसीएल बाकी अन्य गठित की गयी चार कंपनियों की धारक ‘होल्डिंग’ कंपनी होगी है, जिन्हें बिहार स्टेट पॉवर कंपनी लिमिटेड ‘बीएसपीसीएल’ का निदेशक बनाया गया है.
उल्लेखनीय है कि राज्य मंत्रिमंडल ने बीएसईबी के पुनगर्ठन से संबंधित अपनी मंजूरी गत सप्ताह प्रदान कर दी थी.