नवगछिया सहित पूरे भागलपुर जिला में लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारियां प्रांरभ कर दी
गई है। शनिवार को नहाय खाय कद्दू-भात है, उसी दिन से पूजा प्रारंभ हो
जायेगी । सूप, नारियल, निंबू, फल, पूजन सामग्रियों की दुकानें सज चुकी है।
खरीदारों की भीड़ भी लगने लगी है। सूप 70 से 80 रुपये जोड़ा नारियल 70
रुपया से 80 रुपया तक जोड़ा, टाभा निंबू 30 से 40 रुपये जोड़ा बिक रहा है।
पर्व को लेकर शुक्रवार एवं शनिवार को गंगा
में स्नानार्थियों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।