खास खबर
लुधियाना के पंजाबी अपने शौकीन मिजाज के लिए पूरे देश में मशहूर हैं। अपने शौक को पूरा करने के लिए ये कोई भी कीमत देने से पीछे नहीं हटते। ऐसा ही कुछ दिखा शुक्रवार को बचत भवन में हुई फैंसी नंबरों की बोली के दौरान।
यहां नई सीरीज पीबी-10-बीजी का 0005 नंबर 13 लाख रुपये में बिका, जिसे सराभा नगर के उद्योगपति
और गेंस घी के निर्माता कमल बजाज ने अपनी नई लैंड क्रूजर के लिए खरीदा। इससे पहले इस नंबर के लिए बोली जसबीर सिंह ने 12 लाख 90 हजार रुपये दी थी।
इसके अतिरिक्त 0001 नंबर की बोली सिर्फ पांच लाख रुपये तक ही जा सकी, जो कि व्यवसायी यादविंदर सिंह ने अपनी ऑडी क्यू 5 के लिए लिया। इसके अलावा 0002 नंबर दो लाख 50 हजार, 0003 नंबर एक लाख 45 हजार, 0008 नंबर एक लाख पांच हजार, 0009 नंबर दो लाख 80 हजार व 0010 नंबर सिर्फ साठ हजार रुपये में बिका।
लुधियाना के पंजाबी अपने शौकीन मिजाज के लिए पूरे देश में मशहूर हैं। अपने शौक को पूरा करने के लिए ये कोई भी कीमत देने से पीछे नहीं हटते। ऐसा ही कुछ दिखा शुक्रवार को बचत भवन में हुई फैंसी नंबरों की बोली के दौरान।
यहां नई सीरीज पीबी-10-बीजी का 0005 नंबर 13 लाख रुपये में बिका, जिसे सराभा नगर के उद्योगपति
और गेंस घी के निर्माता कमल बजाज ने अपनी नई लैंड क्रूजर के लिए खरीदा। इससे पहले इस नंबर के लिए बोली जसबीर सिंह ने 12 लाख 90 हजार रुपये दी थी।
इसके अतिरिक्त 0001 नंबर की बोली सिर्फ पांच लाख रुपये तक ही जा सकी, जो कि व्यवसायी यादविंदर सिंह ने अपनी ऑडी क्यू 5 के लिए लिया। इसके अलावा 0002 नंबर दो लाख 50 हजार, 0003 नंबर एक लाख 45 हजार, 0008 नंबर एक लाख पांच हजार, 0009 नंबर दो लाख 80 हजार व 0010 नंबर सिर्फ साठ हजार रुपये में बिका।