ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

हथियारों की तस्करी हो रही है लगातार, बोरे से फिर बरामद हुए एक दर्जन से अधिक हथियार

खगड़िया-मुगेंर जिले के सीमावर्ती इलाकों में एक बार फिर हथियार तस्करों की सक्रियता से जहां कई जिलों की पुलिस सतर्क हो गई है। वहीं, सोमवार को मुगेंर निर्मित पंद्रह हथियारों की बरामदगी से एक बार फिर खगड़िया पुलिस की साख काफी बढ़ी है। इधर, एसपी मिठु प्रसाद ने आयोजित प्रेस मीट में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हथियार तस्कर नदी मार्ग का उपयोग कर हथियारों की तस्करी करते हैं।

इसी सूचना पर गोगरी एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह व इंस्पेक्टर तारणी सिंह को सतर्क किया गया। आज इस बात के सत्यापन को लेकर टाईगर मोबाइल प्रेमनाथ चौधरी व सिपाही अनिल आजाद को भेजा गया था। जीएन तटबंध के समीप पुलिस को देख एक व्यक्ति बोरा फेंककर नदी में कूद पड़ा। बोरा खोलने पर आधा दर्जन बड़ा व नौ छोटा हथियार बरामद किये गये।
उन्होंने बताया कि इस कार्य में लिप्त तस्कर का नाम-पता चल गया है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर प्रयास जारी है। उन्होंने इसे खगड़िया पुलिस की बड़ी कामयाबी बताते हुए कहा कि टाइगर मोबाइल व उक्त सिपाही को पुरस्कृत किया जायेगा।
मालूम हो कि एक सप्ताह पहले भी मानसी के प्लेटफार्म नंबर दो पर एक बोरा में बंद आधा दर्जन हथियार रेल पुलिस द्वारा बरामद किया गया था। उक्त हथियारों के साथ मुगेंर की एक महिला व भागलपुर जिले के एक को गिरफ्तार किया गया था।
सूत्रों की माने तो हथियारों का खेप नवगछिया व भागलपुर समेत कई जिलों में पहुंचाए जाते हैं और इस कार्य में महिलाओं तथा गरीब तबके के लोगों का भी बड़े पैमाने पर कुरियर के रूप में काम लिया जा रहा है।