ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कहलगांव और नवगछिया में सफाई करवाना जरुरी - स्वास्थ्य मंत्री

शहर की सफाई की जिम्मेवारी नगर निगम की है। गंदगी की वजह से मच्छरों का प्रकोप बढ़ता है। तो सफाई और मिच्छर निरोधी दवा का छिड़काव भी नगर निगम की ही जिम्मेवारी बनती है। रविवार को परिसदन में संवाददाता सम्मेलन में स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कही।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की यह जिम्मेवारी नहीं है कि छिड़काव और सफाई कराए। नगर निगम में राशि की कमी है तो आय बढ़ाने का उपाय करें। सरकार भी नगर निगम को कम राशि नहीं देती। चौबे ने कहा कि व्यापक पैमाने पर नगर निगम सफाई अभियान चलाए। एनटीपीसी के महाप्रबंधक से भी फॉगिंग मशीन उपलब्ध कराने की अपील की गई है। कहलगांव और नवगछिया में भी सफाई करवाना जरुरी है। एक लाख से ज्यादा राशि सिविल सर्जन के पास है मेथीलीन दवा छिड़काव कराने का आदेश दिया गया है।