ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भवानीपुर से अगवा युवक नवगछिया दियारा से मुक्त

पूर्णिया जिला के भवानीपुर थाना क्षेत्र से गायब युवक को अगवा किया गया था। जो नवगछिया के दियारा से मुक्त हुआ है। इस बात का खुलासा अपराधियों के चंगुल से भागकर आए युवक ने पुलिस को दिए बयान में किया है। इस युवक ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया की उसे अगवा करने के बाद नवगछिया दियारा में ले जाकर रखा गया जहां से वहां किसी तरह से भाग निकलने में सफल रहा।

मगर पुर्णियां पुलिस की मानें तो युवक के बयान और अगवा करने की जो कहानी बतायी जा रही है वह तरह-तरह के सवाल पैदा कर रही है और पुलिस को भी यह अपहरण की कहानी हजम नहीं हो पा रही है। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि भवानीपुर थाना क्षेत्र के वनसार के रहने वाला पिंटू सिंह नौ अक्तूबर को जब अपने घर से निकला था तो रहस्यमय ढंग से गायब हो गया था। इसके बाद जब वह वापस आया तो उसने बताया की उसका अपहरण हो गया था। उसने बताया की जब वह घटना के दिन अपने घर से बाहर निकला तो कुछ लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। जिसके बाद वह भागकर केला खेत में चला गया वहां भी उसे पकड़कर पीटा गया तथा जब वे बेहोश हो गया तो उसे लेकर लोग चले गये। उसने पुलिस को बताया की जब उसे पीटा जा रहा था तो कई लोगों ने देखा लेकिन कोई उसे बचाने नहीं आया। यही बयान किसी के समझ से परे हैं की घर से निकलते ही कौन उसे पीटने लगा। फिर केला खेत से किस तरह उसे नवगछिया दियारा ले जाया गया। जब वह दियारा चला गया तो फिर आसानी से कैसे छूट गया। पुलिस इन सभी सवालों की जांच उससे पूछताछ कर कर रही है।