ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

प्रीतम हत्याकांड : चंदन को रिमांड पर लेगी रेल पुलिस

परिजन अब भी कर रहे हैं सीबीआइ जांच की मांग

नवगछिया के बहुचर्चित प्रीतम हत्याकांड में रेल पुलिस अपनी कछुआ की चाल से कांड के उदभेदन में लगी है. पुलिस का अगला निशाना पाकेटमारी के आरोप में खगड़िया जेल में बंद नवगछिया का चंदन कुमार साह है. जिसे रेल पुलिस रिमांड पर लेकर और साक्ष्य जुटायेगी।
इस अपहरण सह हत्याकांड में नेपाली सिंह, छट्ठू सहनी, राजेश कुमार, वाल्मीकि कुमार और विजय मंडल की हत्याकांड में संलिप्तता तय मानने के बाद अब पुलिस का अगला निशाना चंदन साह है. पुलिस मान रही है कि चंदन इस हत्याकांड में कुछ खुलासा करेगा. उसके जेल से निकालने के बाद
अनुसंधान को नयी दिशा मिलेगी और अन्य अपराधियों के नाम का खुलासा हो सकेगा. नवगछिया रेल थानाध्यक्ष अजय कुमार ने चंदन को रिमांड पर लेने के लिए खगडिया स्थित रेल न्यायालय में आवेदन दे दिया है. उम्मीद है कि जल्द ही न्यायालय से चंदन को पुलिस के हवाले किया जायेगा. प्रीतम के बैग को लेकर भागने वाले में चंदन का ही नाम सामने आया है. नवगछिया और सिल्चर के लोग इस मामले में पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है और सीबीआइ जांच की मांग कर रहे हैं.