ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

प्रीतम हत्याकांड में तीन और गिरफ्तार, भेजे गये जेल

नवगछिया के बहुचर्चित प्रीतम हत्याकांड में यहाँ की  रेल पुलिस ने तीन लोगों कोगिरफ्तार कर गुरूवार को  खगड़िया  जेल भेज दिया है। जिनसे काफी गहन पूछताछ भी की गयी है। इस हत्याकांड के पूरी तरह से खुलासे में पुलिस को अभी और समय लगाने की संभावना भी जतायी जा रही है। कारण कि अब तक किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के पास से पुख्ता प्रमाण नहीं मिल पाया है।
जानकारी के अनुसार नवगछिया रेल थाना के थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बांका तथा अन्य जिला पुलिस के सहयोग से काफी मेहनत कर मक्खातकिया निवासी नेपाली सिंह को बांका थाना क्षेत्र के ओढ़नी डेम से
गिरफ्तार किया गया था। जिससे पूछताछ के आधार पर स्टेशन से सटे नया टोला निवासी विजय मंडल सहित राजेश मंडल और बाल्मीकि रजक को गिरफ्तार किया गया। जिसे गुरूवार को जेल भेज दिया गया। बताते चलें कि आसाम के इस रेल यात्री प्रीतम भट्टाचार्य का 9 जुलाई को नवगछिया स्टेशन से अपहरण हो गया था। जिसकी 14 जुलाई को ह्त्या कर लाश को कटरिया रेल पुल के समीप रख दिया गया था।