ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

घरेलू गैस सिलेंडरों से होटलों में पक रहा है भोजन

नवगछिया से लेकर भागलपुर तक के होटलों में घरेलू गैस सिलेंडरों से भोजन पक रहा है। इसके खिलाफ नियमित जांच नहीं होने से घरेलू सिलेंडरों का दुरूपयोग काफ़ी बढ़ रहा है। दिखाने के लिए होटलों, स्वर्ण आभूषण विक्रेताओं तथा सिल्क व्यापारियों ने कनेक्शन ले लिए हैं लेकिन इनके द्वारा वाणिज्यिक एलपीजी गैस का उठाव नियमित नहीं किया जाता है।
अक्टूबर माह में वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत 1825 रुपये हैं। गैस एजेंसियों का कहना है कि शहर के प्रमुख
होटलों ने कनेक्शन तो ले लिए लेकिन 19 केजी का रसोई गैस का उठाव नहीं करने से उन्हें कनेक्शन वापस करने का पत्र दिया गया है। होटलों में अधिक से अधिक खपत होने के बावजूद गैस सिलेंडरों का उठाव कम हो रहा है।
नवगछिया स्थित भारत गैस के डिस्ट्रीव्युटर्स मेसर्स देवी गैस एजेन्सी के द्वारा ५८ व्यवसायिक कनेक्सन जारी किये गये हैं। लेकिन महिने भर में  पांच का भी नियमित उठाव नहीं होता है। इससे मामला पूरी तरह से साफ है कि इन व्यवसायिक कनेक्सन धारियों द्वारा घरेलू गैस का ही उपयोग हो रहा है। जबकि पुरे नवगछिया शहरी क्षेत्र में दो सौ से अधिक लोग व्यवसायिक गैस की जगह घरेलु गैस का उपयोग कर रहे हैं। जो जांच प्रक्रिया के शिथिलता का नमूना है।
कुछ इसी तरह की स्थिति भागलपुर की भी है। जो इस प्रकार से है-
1. केसी इंडेन-मात्र दस व्यवसायिक कनेक्शन। किसी के द्वारा नियमित उठाव नहीं। ग्राहक रायल दरबार, मेफेयर सहित कई सिल्क व मिठाई विक्रेता
2. मातुश्री- 39 कनेक्शन। स्थिति अच्छी। सितम्बर में 229 सिलेंडरों की बिक्री
3. मां तारा-12 कनेक्शन। किसी उपभोक्ताओं के द्वारा नियमित उठाव नहीं। सितम्बर में कुछ सिलेंडरों की बिक्री हुई है। संचालक पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि अब नियमित होने की उम्मीद।
4. एनके गैस एजेंसी-140 कनेक्शन लेकिन महीने में एक सौ की भी बिक्री नहीं। संचालक रंजन सिंह का दावा ड्राईक्लीनर्स व सिल्क व्यापारी तो सिलेंडर लेते ही नहीं हैं। सद्भावना, खाना खजाना, श्रीयस, भावना, निहार, रॉयल दरबार व स्वर्णकार के कुछ दुकान ग्राहक हैं।
5. बीपी ट्रेडिंग-वाणिज्यिक ग्राहक 28। संचालक ब्रहमदेव पंजियारा कहते हैं कि दो वर्ष से भी बहुत से ग्राहकों ने माल नहीं उठाया है।
6. मधु गैस-वाणिज्यिक ग्राहक 62। एक जमाने में सबसे अधिक वाणिज्यिक सिलेंडरों को बेचकर सूबे में प्राइज ले चुके हैं। संचालक महेश सिंह कहते हैं कि अब लोग वाणिज्यिक सिलेंडर कम उठा रहे हैं।
7. शंकर गैस- वाणिज्यिक ग्राहक 65। लेकिन एक्टिव एक या दो है। जो माल नहीं उठाते हैं उनको कई बार पत्र भी दिया गया है। संचालक शंकर प्रसाद साह कहते हैं कि व्यक्तिगत रूप से ऐसे ग्राहकों से मिला भी गया है। सद्भावना, श्रीयस आदि इनके ग्राहक हैं। कई उपभोक्ता वर्षों से माल नहीं उठा रहे हैं। अधिक महंगा होने के कारण घरेलू का ही उपयोग चोरी से करने लगे हैं।
8. साईंबाबा गैस एजेंसी-वाणिज्यिक ग्राहक 24। सितम्बर माह में कम उठाव। संचालक नीरज कुमार लाल कहते हैं कि कनेक्शन लेने वालों से कई बार किया आग्रह।