ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार में कैंसर की रोकथाम में अग्रणी भुमिका निभायेगा मारवाडी युवा मंच

बिहार राज्य में मारवाड़ी युवा मंच ने ढ़ाई करोड़ की लागत से कैंसर जैसे असाध्य रोग की चलंत रोकथाम के लिये अग्रणी काम करने की योजना बनाई है। जिसे २० जनवरी को मंच के स्थापना दिवस के मौके पर राज्य में लागू किया जायेगा।
जो एक बड़ी बस में संचालित होगा।
यह जानकारी बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के पुर्व अध्यक्ष अनिल वर्मा ने नवगछिया में आयोजित प्रांतीय कार्यकारिणी की एक बैठक के बाद आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को देते हुए बताया कि यह व्यवस्था एक बड़ी बस में
समायोजित की गयी है। जो सेटेलाईट एवं हिस्टोपैथोलोजी तथा बायोप्सी जांच से युक्त होगी। जिसमें अन्य संसाधन के अलावा विशेषज्ञ, चिकित्सक, कंपाउन्डर भी शामिल होंगे। जिसका सीधा संबंध कनाडा के कैंसर विशेषज्ञ डा० आशिष जोनी एवं उनकी लैब से होगा। यह सेवा अनुमंडल स्तर से शुरु कर गांवों तक देने की योजना है। जिससे कैंसर के प्रथम चरण के रोगी की पहचान आसान होगी और समय रहते कैंसर रोगी की जान बचायी जा सकेगी। बिहार में ऎसी सुविधा किसी भी स्वयं सेवी संस्था के पास नहीं है।
इसी दौरान राष्ट्रीय सहायक मंत्री संजय अग्रवाल ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने की जरुरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में आज अनुकूल माहौल है। इस समय अगर इसे विशेष राज्य का दर्जा मिलता है तो इसके विकास की रफ़्तार में खासी तेजी आ जायेगी। इसके लिये बिहार की सभी शाखाओं के माध्यम से केन्द्र को लिखित अनुरोध भेजा जायेगा।
मौके पर नव निर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने कहा कि हर वर्ग के प्रतिभावान बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिये हमारा मंच उचित सहयोग करेगा। वहीं नव निर्वाचित प्रांतीय महामंत्री रमेश चौधरी ने बताया कि जल्द ही शाखाओं की संख्या में बढ़ोत्तरी की जायेगी। जिसमें महिलाओं की अधिक सहभागिता ली जायेगी। कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिये सभी सदस्य शपथ पत्र भी देंगे।