आदर्श स्टेशन नवगछिया के प्लैटफार्म नंबर एक पर इक्कीस लाख की लागत से एक यात्री प्रतीक्षालय भवन बनेगा। जिसकी निविदा पहले भी कम लागत की हुई थी। जिसके ठेकेदार ने काम करने से तौबा कर ली थी। इसलिये इसकी दुबारा निविदा की गई है। जिसका निर्माण
पे एन्ड युज शौचालय और जीआरपी थाना के बीच में होगा। यह जानकारी सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार भगत ने रेल अधिकारियों के हवाले से दी।
पे एन्ड युज शौचालय और जीआरपी थाना के बीच में होगा। यह जानकारी सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार भगत ने रेल अधिकारियों के हवाले से दी।