ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

इक्कीस लाख की लगत सॆ बनेगा यात्री प्रतीक्षालय

आदर्श स्टेशन नवगछिया के प्लैटफार्म नंबर एक पर इक्कीस लाख की लागत से एक यात्री प्रतीक्षालय भवन बनेगा। जिसकी निविदा पहले भी कम लागत की हुई थी। जिसके ठेकेदार ने काम करने से तौबा कर ली थी। इसलिये इसकी दुबारा निविदा की गई है। जिसका निर्माण
पे एन्ड युज शौचालय और जीआरपी थाना के बीच में होगा। यह जानकारी सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार भगत ने रेल अधिकारियों के हवाले से दी।