ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिये हुई व्यूह रचना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अधिकार यात्रा के दौरान भागलपुर में कड़ी सुरक्षा के लिये अधिकारियों ने एक व्यूह की रचना की है। जो इस प्रकार है-
सभा स्थल मैदान को 8 जोन में बांटा गया
प्रत्येक जोन में एक पदाधिकारी के साथ सादे लिबास में 10 पुलिसकर्मियों की तैनाती
श्वान दस्ता एवं बम निरोधक दस्ते की तैनाती
दो क्यू.आर.टी. का गठन हुआ
कार्यक्रम स्थल के समीप कोई भी अवांछनीय व्यक्ति नहीं कर पाएगा प्रवेश
बिना जांच के नहीं मिलेगी सभा में इंट्री
बिना जांच एवं बगैर अनुमति किसी भी तरह की फूल- माला सीएम को नहीं कर सकते भेंट
भीड़ से मंच तक पहुंचने पर रोक
नशे की हालत में नहीं मिलेगा प्रवेश

हथियार, माचिस, झोला, छाता, डंडा, बैनर आदि के साथ नहीं मिलेगा प्रवेश
कोई भी वाहन किसी भी परिस्थिति में कारकेड को नहीं कर पाएंगे ओवरटेक

सीएम को दोनों दिन सुबह 7 बजे मिलेगी सलामी

गारद वारनिंग कार के बाद होगी पायलॉट गाड़ी
एएसपी मीनू कुमारी सीएम की सुरक्षा में रूट लाइनिंग में तैनात अफसर एवं जवानों की कर रही जांच एसडीओ सुनील कुमार एवं सिटी डीएसपी वीणा कुमारी, एवं विधि- व्यवस्था इंस्पेक्टर अमरनाथ तिवारी संपूर्ण प्रभार में रहेंगे
ऐसे चलेगा सुरक्षा काफिला 
वारनिंग पॉयलाट, पायलाट, वीवीआइपी कार, वीवीआइपी स्कोर्ट, स्कोर्ट 2, स्कोर्ट 3, डीएम एवं पुलिस अफसर की गाड़ी, आयुक्त, आइजी, डीआइजी की गाड़ी, स्पेयर कार, एंबूलेंस, टेल कटर, अग्निशामक, पीएसओ