ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मॉरिशस में होगा बिहार का रोड शो

बिहार की जड़ो से जुड़े लोगों को आकर्षित करने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य का पर्यटन विभाग मॉरिशस में एक रोड शो करेगा.
पर्यटन विभाग के सचिव एस. सिद्धार्थ ने बताया, ‘‘शनिवार (27 अक्तूबर) से प्रारंभ हो रहे प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में बिहार का पर्यटन विभाग रोड शो का आयोजन करेगा. इसका उद्देश्य वहां रहने वाले भारतीय विशेष तौर पर बिहार के मूल के लोगों को अपनी माटी की ओर आकर्षित करना है, जहां उनके पूर्वज पैदा हुए थे.’’बिहार के पर्यटन मंत्री सुनील कुमार पिंटू इस उद्देश्य के लिए मारिशस रवाना हो चुके हैं.
सचिव ने बताया कि रोड शो के दौरान बिहार का पर्यटन विभाग बोधगया, राजगीर, पटना और नालंदा जैसे अपने पर्यटक स्थलों को आकषिर्त करेगा. इसका थीम होगा, ‘अपनी जडों के बारे में जानिए’.दस्तावेजों के अनुसार, मारिशस में 70 प्रतिशत आबादी भारतीय मूल की है, जिसमें आधे से अधिक लोग बिहार के मूल के हैं.
उन्होंने कहा कि पर्यटन मंत्री पिंटू इस अवसर पर भाषण भी देंगे और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल के दौरान अर्थव्यवस्था और संस्कृति के क्षेत्र में राज्य के हुए उत्थान के बारे में प्रमुख तथ्यों पर प्रकाश डालेंगे.