भागलपुर के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन बुधवार को
रेलमंत्री पवन बंसल से मुलाकात कर रेल सुविधाएं बढ़ाने के लिए पत्र सौंपा।
सांसद ने रेलमंत्री से जल्द से जल्द डीआरएम कार्यालय खोलने की मांग की।
उन्होंने 5203/5204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस व 2149/2150 पटना-पुणा एक्सप्रेस
का विस्तार करने का आग्रह किया। साथ ही भागलपुर-दिल्ली दुरंतो व भागलपुर से
हावड़ा जनशताब्दी चलाने का भी आग्रह
किया। उन्होंने 2349/2350 भागलपुर-दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस को प्रतिदिन, 2253/2254 भागलपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन चलाने की मांग की। सांसद ने रेलमंत्री से घोघा स्टेशन पर 13403/13404 वनांचल एक्सप्रेस व फरक्का एक्सप्रेस, हाटेबाजारे एक्सप्रेस व लिंक एक्सप्रेस का ठहराव नारायणपुर स्टेशन पर, फरक्का एक्सप्रेस व दानापुर-साहिबगंज एक्सप्रेस का ठहराव मिर्जाचौकी स्टेशन पर, न्यू फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव पीरपैंती स्टेशन पर, वनांचल एक्सप्रेस का ठहराव शिवनारायणपुर स्टेशन पर, बांका-राजेन्द्र नगर इंटरसिटी का ठहराव गोनूधाम स्टेशन पर कराने का आग्रह किया। रेलमंत्री ने सांसद से सभी मांगों पर जल्द निर्णय लेने की बात कही।
किया। उन्होंने 2349/2350 भागलपुर-दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस को प्रतिदिन, 2253/2254 भागलपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन चलाने की मांग की। सांसद ने रेलमंत्री से घोघा स्टेशन पर 13403/13404 वनांचल एक्सप्रेस व फरक्का एक्सप्रेस, हाटेबाजारे एक्सप्रेस व लिंक एक्सप्रेस का ठहराव नारायणपुर स्टेशन पर, फरक्का एक्सप्रेस व दानापुर-साहिबगंज एक्सप्रेस का ठहराव मिर्जाचौकी स्टेशन पर, न्यू फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव पीरपैंती स्टेशन पर, वनांचल एक्सप्रेस का ठहराव शिवनारायणपुर स्टेशन पर, बांका-राजेन्द्र नगर इंटरसिटी का ठहराव गोनूधाम स्टेशन पर कराने का आग्रह किया। रेलमंत्री ने सांसद से सभी मांगों पर जल्द निर्णय लेने की बात कही।