ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

स्पेशल ट्रेन, 50 बस व 100 छोटी गाडि़यों से पटना जाएंगे जदयू कार्यकर्ता

चार नवम्बर को गांधी मैदान पटना में होने वाले अधिकार रैली में भाग लेने के लिए भागलपुर के जदयू कार्यकर्ता एक स्पेशल ट्रेन, 50 बस व 100 छोटी गाड़ियों से जाएंगे। साथ ही अन्य ट्रेनों से भी कार्यकर्ताओं को पटना ले जाया जाएगा। उक्त निर्णय जदयू जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत मंडल की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में लिया गया। बैठक में कहा गया कि रैली की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। बैठक में बताया गया कि
भागलपुर स्टेशन से एक विशेष ट्रेन तीन नवम्बर को दोपहर तीन बजे पटना के लिए प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन नाथनगर, अकबरनगर, सुल्तानगंज, गनगनिया, बरियारपुर होते हुए पटना जाएगी। प्रखंड अध्यक्षों को कार्यकर्ताओं को देने के लिए बैच, झंडा, स्टीकर आदि उपलब्ध करा दिया गया है। इधर, युवा जदयू के कार्यालय में अध्यक्ष कुमार श्रवण भगत की अध्यक्षता में सरदार पटेल की जयंती मनाई गई। इस दौरान कहा गया कि अधिकार रैली व्यक्तिगत रैली नहीं है। बिहार की जनता के अधिकार की रैली है। अध्यक्ष ने लोगों से भारी संख्या में पटना चलने की अपील की है। कार्यक्रम में प्रदीप झा, आशुतोष सिंह, कुमार, कुमार संतोष, चंदन कुमार कर्ण, मानस कुमार, प्रवीण सिंह आदि ने हिस्सा लिया।