राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी :एनसीपी: के नेता तारिक अनवर कल केन्द्र में
मंत्री के रूप में शपथ लेंगे । प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कल अपनी
मंत्रिपरिषद में फेरबदल करने वाले हंै ।
एनसीपी के महासचिव डी पी त्रिपाठी ने इस
आशय का खुलासा किया ।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में अनवर का अगाथा संगमा का स्थान लिये जाने की उम्मीद है । उन्हें कृषि राज्य मंत्री बनाये जाने की संभावना है । एनसीपी के मुखिया शरद पवार कृषि मंत्री है ।
आशय का खुलासा किया ।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में अनवर का अगाथा संगमा का स्थान लिये जाने की उम्मीद है । उन्हें कृषि राज्य मंत्री बनाये जाने की संभावना है । एनसीपी के मुखिया शरद पवार कृषि मंत्री है ।