ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जदयू से भाजपा का गंठबंधन था, है और रहेगा -शाहनवाज

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व स्थानीय सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि बिहार में जदयू से गंठबंधन था, है और रहेगा. यह गंठबंधन सबसे मजबूत गंठबंधन है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के नेतृत्व में सूबा विकास की ओर बढ रहा है. गंठबंधन को लेकर कोई भ्रम नहीं है. हम साथ हैं और साथ रहेंगे.
श्री हुसैन शनिवार को भागलपुर के स्थानीय होटल में पत्रकारों से बात कर रहे थे. सांसद ने कहा कि हर हाल में विशेष राज्य का गौरव हासिल होगा. केंद्र को बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना ही होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करेगी.
स्वास्थ्य मंत्री श्री चौबे के बयान के सवाल
के जबाव पर उन्होंने कहा कि हमने स्वास्थ्य मंत्री का बयान नहीं पढ़ा है. रॉबर्ट वाड्रा पर उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब सोनिया गांधी ही देंगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतिन गडगरी पर अपने करीबी को किसी योजना के लिए सरकार से सिफारिश करने की बात पर सांसद ने कहा कि विकास कार्यों के लिए सिफारिश करना गलत है क्या.
उन्होंने कहा कि केंद्र की यूपीए गंठबंधन की सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड़ डाले. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कुछ बोल नहीं पा रहे है. उनका कहना है कुछ बोलने से अच्छा चुप रहना ही है. यह सब कर के प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार को और बढ़ावा दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना तीन साल पहले पास हुई थी, लेकिन काम पूरा नहीं हुआ. हमने सीएम को पत्र लिखा कि काम नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही ढाई सौ किलो मीटर सड़क निर्माण का कार्य शुरू होगा. सांसद ने कहा कि स्थायी बाइपास के लिए केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी से बात हुई है. वित्तीय कारण से मामला लटका दिया गया है. दीपावली तक अगर अगर स्वीकृति नहीं मिली, तो आमरण अनशन किया जायेगा. एनएच 106 पर 137 किलो मीटर में से 31 किलोमीटर मिसिंग लिंक है. बिहपुर से वीरपुर तक सड़क का निर्माण होगा. इसके लिए केंद्र सरकार ने 60 लाख रुपये मॉडल तैयार करने के लिए दिया है.
सांसद श्री हुसैन ने कहा कि पूरा शहर जाम की समस्या से जूझ रहा है. जाम की समस्या से विक्रमशिला सेतु कराह रहा है. पुल की चौड़ाई कम होने के कारण जाम की समस्या बनी रहती है. गंगा पर एक और ब.डे पुल की आवश्यकता है. इसके लिए मुख्यमंत्री से बात की जायेगी. संवाददाता सम्मेलन में सांसद के अलावा दीपक वर्मा, मृणाल शेखर, अजय चौधरी, प्रमोद प्रप्रभात उपस्थित थे.