बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने
केंद्र की यूपीए सरकार को खूब खरी-खरी सुनाई लेकिन समर्थन वापसी पर पत्ते
नहीं खोले। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी और संसदीय दल की बैठक
में काफी विचार-विमर्श के बाद मुझे इस बारे में अंतिम फैसला लेने के लिए
अधिकृत किया गया है। माया ने कहा कि मैं बहुत जल्द ही उचित मौके पर
इस बारे में फैसला लूंगी।
माया ने यूपीए सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि केंद्र की गलत नीतियों के चलते महंगाई बढ़ी है। उन्होंने कहा कि दलितों के प्रति भी सरकार का रवैया निराशाजनक है। माया ने केंद्र सरकार को फिलहाल बाहर से समर्थन जारी रखने का ऐलान करते हुए कहा कि मध्यावधि चुनाव कभी भी हो सकते हैं।
राजनीति के जानकार माया के फैसले को मुलायम सिंह के निर्णय से जोड़कर देख रहे हैं। उत्तर प्रदेश की राजनीति में माया के प्रतिद्वंद्वी मुलायम पहले ही सरकार को समर्थन जारी रखने की घोषणा कर चुके हैं। ऐसे में माया के पास मोहलत लेने के अलावा कोई और चारा भी नहीं था।
इस बारे में फैसला लूंगी।
माया ने यूपीए सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि केंद्र की गलत नीतियों के चलते महंगाई बढ़ी है। उन्होंने कहा कि दलितों के प्रति भी सरकार का रवैया निराशाजनक है। माया ने केंद्र सरकार को फिलहाल बाहर से समर्थन जारी रखने का ऐलान करते हुए कहा कि मध्यावधि चुनाव कभी भी हो सकते हैं।
राजनीति के जानकार माया के फैसले को मुलायम सिंह के निर्णय से जोड़कर देख रहे हैं। उत्तर प्रदेश की राजनीति में माया के प्रतिद्वंद्वी मुलायम पहले ही सरकार को समर्थन जारी रखने की घोषणा कर चुके हैं। ऐसे में माया के पास मोहलत लेने के अलावा कोई और चारा भी नहीं था।