ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार सरकार को अस्थिर करने की कोशिशः नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुल निर्माण कार्यक्रम के दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर निशाना साधा. उन्‍होंने लालू का नाम लिए बिना ही उनपर टिप्‍पणी की और कहा उनकी सरकार को अस्थिर करने के लिए कुछ लोग बेसब्री के वायरस से ग्रसित हैं, लेकिन वे अपने इस मकसद में कामयाब नहीं हो पाएंगे.
पटना स्थित बेलीरोड पर शेखपुरा-जगदेव पथ मोड़ के बीच ऊपरी सड़क पुल के कार्य शुरू होने के मौके पर पर नीतीश ने कहा कि लोगों का उनकी सरकार को परेशान करने की मंशा कभी पूरी नहीं हो पाएगी.
मधुबनी जिला निवासी लापता प्रशांत झा की कथित हत्या को लेकर गत 12-13 अक्तूबर को मधुबनी में आगजनी एवं तोड़फोड़ के बाद सोमवार इसको लेकर राजद सहित अन्य विपक्षी दलों द्वारा आयोजित बिहार बंद की ओर इशारा करते हुए नीतीश ने कहा कि
इसका अंत उनके लिए (विपक्ष के लिए) एंटी क्लाइमेक्स के रूप में हुआ. उन्होंने कहा कि ये लोग पुलिस को जांच का समुचित समय देने के बजाय स्वयं ही जांचकर्ता बनने की कोशिश में लगे हैं.

नीतीश ने लोगों से कहा कि कोई घटना घटने पर पुलिस को जांच का कुछ समय दें. सर्दी, फ्लू आदि के वायरस की तरह कुछ लोग उनकी सरकार को अस्थिर के लिए बेसब्री के वायरस से ग्रसित हैं और उसे फैलाने में लगे हैं, जिससे बचें. नीतीश ने कहा कि ऐसे लोग उनकी सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का वातावरण दूषित करना चाहते हैं. लोग अफवाहों पर ध्यान न दें. उन्होंने कहा कि उनका विश्वास भगवान पर है वे समय पर उचित रास्ता निकालते हैं. नीतीश ने कहा कि बेहतर काम की वजह से उनकी सरकार पर बिहार की साढ़े दस करोड़ जनता को भरोसा है.

प्रशांत झा और उसकी प्रेमिका प्रीति चौधरी की कल नई दिल्ली में बरामदगी को लालू प्रसाद ने खुफिया विभाग की विफलता बताया था. उन्होंने कहा कि जिस अज्ञात युवक का सिर कटा शव बरामद हुआ था उसका मुख्यमंत्री डीएनए टेस्ट करवा सकते थे, लेकिन जनता के दबाव में उसे झा के परिजनों को सौंप दिया गया, जिसका उन्होंने अंतिम संस्कार भी किया. नीतीश ने बेलीरोड पर शेखपुरा-जगदेव पथ मोड़ के बीच जिस 2350 मीटर लंबे ऊपरी पुल का आज कार्यारम्भ किया, इसके बन जाने पर पटना के बेलीरोड पर यातायात का बोझ कम होगा.