ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मेन्स फैशन का खजाना भागलपुर का पुरुषम

अब इस त्यौहार के दौरान पुरुषों के लिए महज हजार से बारह सौ रुपये में पैंट, शर्ट व टी शर्ट उपलब्ध कराएगा, भागलपुर में सोमवार को खुला नया शो रूम पुरुषम। इस शो रुम का उद्घाटन एसबीआइ, भागलपुर जोनल ऑफिस के डीजीएम ए जे विद्यासागर व काशी से आए पंडित बाल व्यास ने किया।
शो रुम के उद्घाटन के बाद पहले दिन ही शहर के यूथ की भीड़ देर रात तक पैंट शर्ट व टी शर्ट की खरीदारी में व्यस्त रहे। पहले दिन काउंटर से 250 बिल काटे गए। शो रुम के प्रोपराइटर किशोर कुमार ने बताया कि पुरुषम भागलपुर का पहला शो रुम है जो 1300 वर्ग फुट में फैला हुआ है। यहां मेन्स वीयर के दस हजार से ज्यादा वेरायटी के पैंट, डेनिम, कार्गो, चीनोज, शर्ट व टी शर्ट उपलब्ध है। सभी रेंज के कपड़ों पर 10 से 25 फीसद की फ्लैट छूट का ऑफर भी है।