ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सुबह से शाम तक पड़ा रहा अज्ञात शव

बरौनी-कटिहार रेलखंड स्थित बखरी और काढ़ागोला के बीच 30/29 किलोमीटर पर 23246 शनिवार की सुबह दानापुर एक्सप्रेस से झटका लगने से एक पचास वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की खबर पर काढ़ागोला स्टेशन अधीक्षक द्वारा इसकी सूचना जीआरपी नवगछिया सहित बरारी पुलिस को दी गई, लेकिन रेल सीमा क्षेत्र व बरारी थाना क्षेत्र के विवाद को लेकर उक्त शव शाम तक घटना स्थल पर ही पड़ा रहा। बाद में ग्रामीणों सहित पत्रकारों के हस्तक्षेप से जीआरपी पुलिस एवं बरारी थाना पुलिस ने देर संध्या घटना स्थल पर पहुंचकर इसकी जांच की। नवगछिया के जीआरपी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि जांचोपरांत उक्त शव पोठिया थाना अंतर्गत पाया गया, लेकिन वहां के उच्च अधिकारी की अनुपस्थिति के कारण शव को जीआरपी द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।