ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

दुर्गा पूजा में शामिल होने पैतृक गांव पहुंचे राष्ट्रपति

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दुर्गा पूजा के अवसर पर पश्चिम बंगाल के मिराती गांव स्थित अपने पैतृक घर पहुंच गए हैं। वह अन्य वर्षों की भांति पुजारी के वेश में देवी मां की आराधना में जुटेंगे।
देश के प्रथम नागरिक के आगमन पर इस बार के दुर्गा पूजा में 'मुखर्जी भवन' में सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है। यहां क्लोज सर्किट टीवी लगाए गए हैं। गांव में 600 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। बम निरोधक दस्ता सतर्क है। साथ ही स्कैनर तथा अन्य परिष्कृत सुरक्षा उपकरण लगाए गए हैं। राष्ट्रपति चार दिवसीय दौरे पर
अपने घर आए हैं।
पूजा के दौरान राष्ट्रपति के घर में मोबाइल फोन और कैमरे का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार आए प्रणब के घर को हल्के नारंगी रंग से रंगा गया है।
गांव के बुजुर्ग प्रणब मुखर्जी को बचपन के नाम 'पोल्टू' कहकर बुलाते हैं। शनिवार को यहां पहुंचे राष्ट्रपति ने मीडिया के साथ संक्षिप्त बातचीत की। उन्होंने कहा, "मैं वही करूंगा जो करता आया हूं..मेरे बेटे (अभिजीत) ने कई चीजों को संभाल लिया है। मैं चंडीपाठ करूंगा, सभी 700 श्लोकों और अन्य मंत्रों का उच्चारण करूंगा। इसमें तीन घंटे लगते हैं।" अत्यंत उत्साहित प्रणब ने सभी को दुर्गा पूजा की बधाई दी।
अपने गांव पहुंचने से पहले प्रणब कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डे पर विमान से उतरे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनकी अगवानी की। अपने गांव के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होने से पूर्व उन्होंने कुछ मिनटों तक ममता बनर्जी से बातचीत की।