ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सुल्तानगंज से दवा व्यवसायी का अपहरण

भागलपुर जिला अन्तर्गत सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की रात लगभग साढ़े 9 बजे राजहंस मेडिकल हाल के दवा व्यवसायी चेतन शंकर राजहंस को अपराधियों ने अपहरण कर लिया। अपराधियों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब चेतन मुख्य बाजार स्थित मेडिकल स्टोर को बंद कर घर जा रहा था। इस मामले में पांच के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार मुख्य बाजार स्थित अपनी दुकान बंद कर चेतन घर जा रहा था। लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। काफी देर होने पर परिजनों ने उसके मोबाइल पर कॉल किया। एक कॉल होने के बाद संपर्क कट गया। बार-बार कोशिश करने के बाद भी फोन नहीं उठा तो घर वालों को अनहोनी की आशंका हुई। इसके एक- डेढ़ घंटे बाद चेतन के मोबाइल से घर पर फोन आया कि चिंता मत करो, सुबह घर आ जाएंगे। लेकिन आवाज उसकी नहीं होने से परिवार वालों की परेशानी और बेचैनी बढ़ गई। परिजनों ने रात साढ़े 11 बजे थानाध्यक्ष राम किशोर शर्मा को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई। कई संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की किन्तु कोई सुराग नहीं मिला।
इधर, रविवार की सुबह कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि कृष्णगढ़ के निकट एनएच 80 पर एक सफेद रंग की बोलेरो पर बैठे कुछ लोगों ने चेतन को जबरन उठाया और मुंगेर की ओर चले गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चेतन बचाव के लिए चिल्ला रहा था। इसी बीच गाड़ी आंखों से ओझल हो गई। इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। शहर में अपहरण अब तक की पहली घटना होने से लोग सहमे हुए हैं। पुलिस ने घटना के बाद अपहृत की बरामदगी के लिए मुंगेर पुलिस से भी संपर्क साधा है। प्राथमिकी में इलाके के अपराधी डब्लू मंडल, बबलू मंडल सहित अन्य को आरोपी बनाया गया है। अनहोनी की आशंका से परिजन पूरी तरह भयभीत हैं। फिलहाल, पुलिस ने भी पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है। इंस्पेक्टर आर पी वर्मा एवं थानाध्यक्ष रामकिशोर शर्मा के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अपहरण के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है। अपराधी की तरफ से फिरौती की मांग नहीं की गई है। पुलिस ने कई स्तर पर युवक की बरामदगी के लिए अपना जाल बिछाया है। युवक का मोबाइल फिलहाल स्वीच ऑफ बता रहा है। दवा व्यवसायी की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस प्रयासरत है। युवक की सुरक्षित बरामदगी पुलिस की चुनौती है।