ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अधिकार रैली में बढ चढ कर भागीदरी निभायेंगे नवगछिया के कार्यकर्ता

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आयोजित आगामी चार नवंबर को पटना में आयोजित अधिकार रैली में नवगछिया के कार्यकर्ता बढ चढ कर अपनी भागीदरी निभायेंगे। यह संकल्प  नवगछिया जिला के जदयू कार्यकर्ताओं की मारवाड़ी विवाह भवन मे रविवार को  हुई एक बैठक में लिया गया। जिसकी अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह ने किया। रैली में सभी जदयू कार्यकर्ता वाहन व ट्रेन से अधिक से अधिक संख्या में जायेंगे। कार्यकर्ता अपने क्षेत्र से आने- वाले लोगो का ख्याल रखेंगे ।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप मे सत्ताधारी दल के सचेतक सह विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल ने कहा कि सबसे अधिक संख्या में नवगछिया क्षेत्र के ही जनता रैली में शामिल होने पटना के गांधी मैदान जायेंगे । जिनकी समुचित व्यवस्था भी की जायेगी। 
इस बैठक में राज्य परिषद के सदस्य विमलदेव राय, जिला संगठन प्रभारी चन्द्र भूषण राय, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि चदेश्वरी सिंह, उपाध्यक्ष अरुण कुमार यादव उर्फ़ कृष्णदेव यादव, युवा उपाध्यक्ष हुलास सिंह, नवगछिया प्रखंड प्रमुख मनकेश्र्वर सिंह, वार्ड पार्षद इकराम सोनी, मो इंतेसार आलम, भानू महतो, पुर्व पार्षद बिनोद यादव, सतोंष जयसवाल, प्रेमलाल सिंह के अलावा पारस नाथ साहु, मुखिया संजय कुमार सिंह, विद्यानन्द सिंह, भीम शर्मा, मुन्ना जयसवाल आदि मौजूद थे।