ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

लायंस क्लब लगायेगा मोतियाबिंद का मुफ्त ऑपरेशन शिविर

लायंस क्लब नवगछिया की ओर से प्रख्यात नेत्र चिकित्सक नवगछिया के डॉ बीएल चौधरी एवं उनकी टीम द्वारा लेंस प्रत्यारोपण पद्धति से मोतियाबिंद का मुफ्त ऑपरेशन चार नवंबर को नवगछिया आई केयर सेंटर रूंगटा सतसंग भवन रोड में किया जायेगा.
यह जानकारी देते हुए क्लब के सचिव कमलेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि
शिविर में मरीजों को पौष्टिक भोजन, दवा एवं चश्मा निशुल्क दिया जायेगा। यह शिविर भागलपुर जिला अंधापन नियंत्रण समिति के सौजन्य से अयोजित किया जा रहा है। जिसकी जांच तीन नवंबर को सुबह से शुरु हो जायेगी। सचिव ने यह भी बताया कि इसके लिये शहर में कई जगहों पर सम्पर्क स्थल बनाया गया है। साथ ही एक संयोजक समिति का भी गठन किया जा चुका है। जिसमें डा० अशोक कुमार केजरीवाल, डा० अरूण कुमार राय के अलावा पवन कुमार सराफ़, अजय कुमार रूंगटा इत्यादि लोग शमिल हैं।