
शिविर में मरीजों को पौष्टिक भोजन, दवा एवं चश्मा निशुल्क दिया जायेगा। यह शिविर भागलपुर जिला अंधापन नियंत्रण समिति के सौजन्य से अयोजित किया जा रहा है। जिसकी जांच तीन नवंबर को सुबह से शुरु हो जायेगी। सचिव ने यह भी बताया कि इसके लिये शहर में कई जगहों पर सम्पर्क स्थल बनाया गया है। साथ ही एक संयोजक समिति का भी गठन किया जा चुका है। जिसमें डा० अशोक कुमार केजरीवाल, डा० अरूण कुमार राय के अलावा पवन कुमार सराफ़, अजय कुमार रूंगटा इत्यादि लोग शमिल हैं।